अनियंत्रण खो बैठने से कार खायीं में पलटी, कार सवार की हालत नाजुक
औंग थाना क्षेत्र के बालाजी गेस्ट हाउस के पास जीटी रोड पर फतेहपुर से कानपुर की ओर जा रही वैगनआर कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी कार में सवार टीटू पुत्र देशराज निवासी साकेत नगर कानपुर एवं ड्राइवर आनंद भदोरिया उम्र 32 वर्ष पुत्र धर्म सिंह भदोरिया साकेत नगर कानपुर फतेहपुर की ओर से कानपुर की ओर जा रहे थे अचानक नियंत्रण खो देने से कार खंती में चली गई दोनों गंभीर रूप से घायल औंग थाना अध्यक्ष रमेश कुमार पटेल घटनास्थल पर पहुंचे दोनों घायलों को गंभीर हालत में एंबुलेंस 108 से गोपालगंज भेजा जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है
रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news फतेहपुर
Tags उत्तरप्रदेश फतेहपुर
Check Also
बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत, नूंह कोर्ट में पैरवी करने पहुंचे थे एडवोकेट एल.एन पराशर
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर-12 लधु सचिवालय बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं …