अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
मामला ग्राम पंचायत बेलगरा का।
दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज।
तारुन। तारून थाना क्षेत्र की ग्राम सभा बेलगरा मजरे रसतियापुर में सोमवार की रात लगभग आपसी विवाद को लेकर भाई भाई में जम कर खूनी संघर्ष हो गया। घटना की तहरीर पीड़ित ने पुलिस को दी है।
पीड़ित , गौरी शंकर निषाद ने बताया कि भाई भोला,ने परिजनों तथा दूसरे गांव के लालजी के साथ। रात करीब आठ बजे लाठी डंडे से हमला बोल दिया।जिसमें सिर बुरी तरह फट गया,पीड़ित का आरोप है कि गर्भवती भैंस को भी बुरी तरह मार पीट कर पीड़ित की मोटरसाइकिल , बोलेरो गाड़ी तथा साइकिल और घर में रखे सारे बर्तन भी तोड़ दिया गया,पीड़ित गौरी शंकर का कहना है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस गुमराह कर मामले में आना कानी कर हमे रात से ही थाने बैठाया गया है,वही थाना प्रभारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है दोनो पक्ष से मुकद्दमा लिखा गया है। इसमें दोनों पक्षों को चोटे आई हैं।