एक ही परिवार के 2 बच्चे पोखरे मे डूबे एक बच्चे की मौत
हनुमानगंज थाने क्षेत्र के ग्रामसभा बैरागींपटटी के निवासी ध्रुव कुशवाहा के दो बच्चे पोखरी में डूबे जिसमे एक की मौत हो गयी दुसरे को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया | बडा पुत्र मृतक का उम्र 7वर्ष सौरभ उर्फ अंश कुशवाहा , उन्ही का दुसरा पुत्र सुभम कुशवाहा उम्र लगभग 3वर्ष है |
हनुमानगंज थानाध्यक्ष ब्रिजेश कुमार मिश्र ने आपने साथ रमायन यादव दरोगा को लेकर घटना अस्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर PM के लिए जिला अस्पताल कुशीनगर भेजवा दिया हैं |
रिपोर्ट ओमप्रकाश कुमार ibn24x7news खड्डा कुशीनगर
Tags उत्तरप्रदेश कुशीनगर खड्डा
Check Also
कोठीभार थाने पर मनाया गया अंर्तराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस
Ibn24×7news सिसवा बाजार महराजगंज रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक …