चंदन गोयल
बस स्टैण्ड के दक्षिण दिशा से एक्जिट प्वाइंट फंक्शनल कराने का निदेश।
बेतिया:- शहर में आये दिन जाम से होने वाली परेशानियों से शीघ्र निजात मिलेगी। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। बेतिया शहर अवस्थित मुख्य बस स्टैण्ड के दक्षिण दिशा से एक्जिट प्वाइंट को फंक्शनल करने हेतु जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा आज बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि बस स्टैण्ड के दक्षिण दिशा से एक्जिट प्वाइंट को शीघ्र ही फंक्शनल किया जाय। उन्होंने कहा इस एक्जिट प्वाइंट के चालू हो जाने से बस स्टैण्ड के समीप एवं परिसर में होने वाली जाम की समस्या से निजात मिलेगी। बस स्टैण्ड परिसर में सभी दिशाओं की ओर जाने वाली सवारी गाड़ियों के लिये अलग-अलग स्थल चिन्हित करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
उन्होंने कहा कि बस स्टैण्ड परिसर अथवा इसके आसपास अतिक्रमित जो भी जमीन है उसको शीघ्र अतिक्रमणमुक्त कराया जाय। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री जयंतकांत, अध्यक्ष, नगर परिषद, बेतिया, श्रीमती गरिमा सिकारिया, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बेतिया,मनोज कुमार पवन उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में बस स्टैण्ड में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बेतिया को हिदायत दी गयी कि इसकी साफ-सफाई नियमित तौर पर करायी जाय तथा इस कार्य को कर रहे संवेदक द्वारा अगर कोई शिथिलता या कोताही बरती जाती है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई किया जाय।
विदित हो कि मुख्य बस स्टैण्ड बेतिया में सवारी गाड़ियों के आगमन एवं निकासी एक ही द्वार से होने के कारण आये दिन सड़क एवं परिसर में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। बस स्टैण्ड के दक्षिण दिशा से एक्जिट प्वाइंट शुरू हो जाने के फलस्वरूप इस क्षेत्र में होने वाली जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी।
Tags बेतिया
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने …