हड्डी की सर्जरी का नया तकनीक से लाभान्वित होंगे हड्डी रोगी
स्थानीय शहर के कोतवाली चौक के निकट खिरिया घाट तो रोड में संचालित ऑर्थो केयर अस्पताल में हड्डी रोगियों के लिए एक नया तकनीक लागू हुआ है इस तकनीक में दूरबीन के माध्यम से जोड़ों के हड्डियों में या घुटने के हड्डियों में किस प्रकार की बीमारी है इसको दूरबीन के माध्यम से देख कर पता लग जाएगा जिसके बाद डॉक्टर इसके लिए दवा या सर्जरी के माध्यम से हड्डी रोगियों का इलाज कर सकेंगे। चिकित्सा के इतिहास में यह पहली बार सुनने को मिल रहा है इससे हड्डियों के रोग से जनहित लोगों में इलाज में बहुत सुविधा मिलेगी।
रोगियों के घुटना टूटने या घुटने के ऑपरेशन करने में चीरा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इसके बाद मरीज फौरन चलना शुरु कर देगा। उक्त बातें संवाददाता को संस्था के चिकित्सक को डॉक्टर उपेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह के रोगियों को पटना और दिल्ली जाकर इलाज कराना पड़ता था, मगर बेतिया शहर में ऑर्थो केयर अस्पताल में इसकी व्यवस्था हो जाने से हड्डी से जुड़ी रोगियों के लिए एक नया अध्याय जुड़ गया है। डॉक्टर संदीप एवं अन्य डॉक्टर भी इस नई पद्धति से रूबरू हुए हैं तथा अपने मंतव्य में डॉक्टरों ने कहा है कि बेतिया शहर के लिए इस तरह से हड्डी रोगियों का इलाज करना इस पद्धति के माध्यम से बहुत आसान हो गया है।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …