बेतिया : शाम में समय मिलते ही पास के नर्सरी से पौधा लाकर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित छात्रावास कैम्पस में किया पौधारोपण:विशाल कुमार मिश्रा
बेतिया:-दिन में प्रयोगिक परीक्षा होने के कारण समय नहीं मिल पाया था,लिहाजा शाम में समय मिलते ही पास के नर्सरी से पौधा लाकर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित छात्रावास कैम्पस में पौधारोपण किया।उधर राष्ट्रीय आज़ाद मंच बेतिया द्वारा स्थानीय शहीद स्मारक पार्क में भी पौधारोपण किया गया।
पर्यावरण की अवहेलना के गंभीर परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं, आइये! हम सब विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पवान हों क्यों की पर्यावरण हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और उसे हरा भरा बनाए रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …