विभिन्न सरकारी एवं सामाजिक संगठनों की मांग पर सड़क निर्माण की कार्य की मंजूरी
विगत कई वर्षों से सड़कों के निर्माण हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा आवाज उठाई जा रही थी के मुख्य सड़क को की जर्जरता चरम सीमा पर पहुंच गई है जिसे निर्माण होना अति आवश्यक हो गया है अन्यथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। शहर के व्यस्ततम चौक-चौराहों में से तीन लालटेन चौक श्री छावनी जाने वाली सड़क की जर्जर ता को देखते हुए सामाजिक संगठनों ने आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया था कि इस सड़क का निर्माण होना अति आवश्यक है|
इसके साथ ही सड़क निर्माण के कार्यक्रम में मजबूतीकरण चौड़ीकरण एवं RCC तथा पीसीसी कराने के लिए नाला निर्माण सहित सड़क का चौड़ीकरण अनिवार्य हो गया था इसी क्रम में तीन लालटेन चौक से छावनी चौक तक बनने वाली सड़क को की राशि की स्वीकृति लगभग 4.63 करो रुपए की हो चुकी है। इस सड़क निर्माण में वर्ष 2018 19 में 1.60 किलोमीटर लंबी सड़क को बनाने में लगभग 4.65 करोड प्राक्कलन के अनुसार बनाई गई थी जिसका टेंडर कर दिया गया था अब इस पर कार्य आदेश भी निर्गत हो गया है और 4जीबी प्रारंभ होने की सूचना प्राप्त हुई है। इस इतनी लंबी दूरी सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी विभागीय पत्र के अनुसार बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के प्रशासनिक स्वीकृति के कारण पथ पर मंडल बेतिया के कार्यपालक अभियंता को जिम्मेवारी दी गई है। इस सड़क के निर्माण के अनुश्रवण के लिए पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अनुश्रवण एवं यातायात की देखरेख में होगी।
जिला पदाधिकारी नीलेश चंद्र देव रे ने बताया कि शहर के तीन लालटेन चौक से हर्बर्ट का चौक तक के सड़क निर्माण एवं कलेक्ट्रेट चौक तथा समाहरणालय चौक स्टेशन चौक के बीच में झज्जर हुए सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि शहर के बानू छापर के संत कबीर रोड पथ के निर्माण चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण का काम भी प्रक्रिया के अंतिम चरण में है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इन सभी शहर के सड़कों के निर्माण पर 9 करोड़ रूपी कि खर्च आने की संभावना बनी है |
शहरवासियों का ख्याल है कि अगर इन सभी शब्दों का निर्माण हो जाता है तो आवागमन में काफी परेशानियां दूर हो जाएंगी और लोगों को यातायात की सुविधा भी आसान हो जाएगी शहर वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है कि शहर के इन सभी सड़कों का निर्माण बहुत पहले हो जाना चाहिए था मगर चलिए देर आयद दुरुस्त आयद की कथन सत्य हो रही है।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला कैन्डल मार्च
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका आंदोलन का शंखनाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं …