Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
आज दिनांक 26,8,2018 को केदार आश्रम तिलक मैदान बेतिया में
अखिल भारतीय काँग्रेस सेवादल के निर्देश का पालन करते हुऐ माह के अंतिम रविवार को घ्वजारोहण श्री नरेन्द् कुमार शर्मा ने सेवादल के नेतृत्व मे घ्वजारोहण किया गया, जिला कार्यालय केदार आश्रम तिलक मैदान बेतिया मे सेवादल के जिला मुख्य संगठक मोहम्मद हसन नेतृत्व मे पौधा रोपण किया गया,
कार्यक्रम की अघ्यक्षता श्री नरेन्द् कुमार शर्मा अघ्यक्ष जिला काँग्रेस कमिटी,संचालन मोहम्मद हसन जिला मुख्य संगठक मोहम्मद हसन ने किये,
उपरोकत कार्यक्रम मे सेवादल के रामानंद प्रसाद,सफिल्लाह अंसारी,नुरैशा खातुन,आमीद आलम,मो० युसूफ,नाजरा खातून, शिवनाथ महतो, जिला काँग्रेस कमिटी के महमूद आलम खाँ,उमेश कुमार पटेल,विजय कुमार पुष्प, मो०शफीक, आदि शामील रहे,
Tags बेतिया
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला कैन्डल मार्च
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका आंदोलन का शंखनाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं …