घर से पढ़ने जा रही छात्रा का रास्ते से अपहरण
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के संत घाट के निवासी बीएमपी जवान की पुत्री घर से कॉलेज पढ़ने के लिए जा रही थी तभी बीच रास्ते में रोककर तीन से चार अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया। उक्त अपहृत लड़की घर से गुलाब मेमोरियल कॉलेज पढ़ने के लिए जा रही थी तभी कुछ गुंडों के द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया है पता चला है कि उसके पिता बीएमपी के जवान हैं और वे पटना बीएमपी में पदस्थापित हैं। अपहरण के मामले को लेकर लड़की की मां ने नगर थाना मैं प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसने रोशन नट अनिल नट राजा नट, मुबारक नेट को मुख्य अभियुक्त बनाया है इनका आरोप है कि इन चारों ने मिलकर मेरी पुत्री का अपहरण शादी के नियत से करने के लिए अपहरण कर लिया है। पीड़िता की मां संत घाट के पास एक किराए के मकान में रह कर अपनी लड़की को गुलाब मेमोरियल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने हेतु पढ़ा रही थी, घर से पढ़ने की नियत से निकलने के बाद पीड़ित लड़की अपने घर पर नहीं लौट सकी तो उसके माता ने चारों तरफ खोजबीन की मगर कहीं पता नहीं चल सका, बाद में मोहल्ले वालों से राय विचार करके नगर थाना में केश की है,पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। शहर में अपहरण की घटना जोरों पर है,विगत महीना में ४-५ अपहरण की घटना उजागर। हुइ हैु पुलिस पंगु बन कर रह गयी है।शहर में अपहरण की चरचा पर घमासान मचा हुआ है ।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags बिहार
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …