Ibn24x7news विजय कुमारशर्मा प,च,बिहार
केंद्र सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के द्वारा दिन प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी करके लोगों को परेशानी में डाल दिया है। विगत 1 महीने से प्रति एक दो दिन के हेरफेर में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ती होना प्रतिदिन की नियति बन गई है। पेट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के कारण बढ़ते दाम से और रुपयों में कमजोरी होने के कारण ईंधन के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार के पेट्रोलियम मंत्री बी के प्रधान ने बताया कि पेट्रोल में 16 पैसे और डीजल में 12 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई है उन्होंने आगे बताया कि सरकारी पेट्रोलियम वितरण कंपनी Nike 1000000 बैरन प्रतिदिन उत्पादन बढ़ाने के बाद करीब 8 दिनों तक मूल्य में संशोधित दर लागू कर दिया गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने आगे बताया है कि तीनों सरकारी वितरण पेट्रोलियम वितरण कंपनी ने 26 जून से पेट्रोल डीजल के कम दामों में कोई संशोधन नहीं किया है इसी वजह पर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने का संभावना बना रहता है।
Tags बेतिया
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …