Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
सावन के अंतिम सोमवारी को जल भरने के लिए पिपरा सिंगही के समीप गंडक में डूबने से दो युवक बह गए। वहां मौजूद लोगों ने उसके डूबने के साथ ही खोज में जुट गए लेकिन तेज धारा की चपेट में दोनों युवक बह गए।इधर बैरिया थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि डूबा युवक सोनू कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद एवं राहुल कुमार पिता नंदलाल प्रसाद दोनों इंदिरा चौक व इला राम चौक के बीच के मोहल्ले के निवासी हैं। दोनों की उम्र लगभग 13 वर्ष है। दोनों युवक अपने परिजनों के साथ गंडक नदी में जल भरने के लिए गए थे।स्नान करने के क्रम में वह नदी की तेज धार की चपेट में आ गए। उसी समय उसकी खोज में मौजूद लोग जुट गए परंतु नदी की तेज धारा उसे बहा ले गया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान व सीओ अनिल कुमार ग्रामीण गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश करा रहे हैं। सीओ ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम बुलाई जा रही है। डूबने की खबर पाकर इनके परिजनों के चित्कार से गंडक घाटों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया एवं उत्सवी माहौल गमगीन हो गया।
Tags बेतिया
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …