Breaking News

बेतिया: एम जे के अस्पताल बना अखाड़ा का अड्डा प्रसूता का मौत प्रसूता की मौत पर हंगामा

एम जे के अस्पताल बना अखाड़ा का अड्डा प्रसूता का मौत प्रसूता की मौत पर हंगामा
सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल इन दिनों अखाड़ा का अड्डा बन गया है प्रतिदिन किसी मरीज की मौत के बाद हुए हंगामे के कारण स्थिति बहुत दयनीय बनी हुई है। इसी क्रम में कल एक प्रसूता के रोगी की मौत डॉक्टरी इलाज के अभाव में हो गई है इसके पश्चात मृत परिजनों के लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ मचाई डॉक्टरों से अभद्र व्यवहार किया। मृत परिजनों के के द्वारा पता चला के डॉक्टरों की सही देखभाल और दवा दारू का समय पर नहीं देने के कारण रोगी की मौत हो गई। मृत्यु रोगी की पहचान नौतन के घाट टोला निवासी नौशाद अहमद की पत्नी तमन्ना खातून बताई गई है।
हंगामे की सूचना मिलने पर अस्पताल अधीक्षक श्री चंद्र भगत ने स्थिति का जायजा लेते हुए मृत परिजनों के लोगों को शांत कराया तथा उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। हंगामा इस कदर था के अगल-बगल के परिजन और रोगी के रिश्तेदार दर्द के मारे सहमे हुए थे कहीं के इस लड़ाई झगड़े में हम लोगों पर भी कोई वार ना पहुंच जाए। एम जे के अस्पताल में मरीजों की मौत का सिलसिला कई दिनों से चला आ रहा है कुछ लोगों का कहना है कि डॉक्टर और नर्सों और दवाई के अभाव में रोगियों की मौत हो जा रही है पैसे की उगाही का मामला इस कदर बढ़ा हुआ है कि डॉक्टरों के दलालों ने अस्पताल पर अपना कब्जा जमा दिया है जो डॉक्टरों को उनके पॉकेट गरमाने का काम कर रहे हैं। अगर निकट भविष्य में अस्पताल प्रशासन इस पर पैनी नजर नहीं रखेगा तो बहुत बड़ा बवाल पैदा हो सकता है जिससे डॉक्टर और नर्सों एवं अन्य अस्पताल के कर्मियों पर जान का खतरा मंडरा सकता है।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …