इंद्र भगवान को खुश करने के लिए बेटियों ने हल् की जगह
इंद्र देव को खुश करने के लिए तथा खेतों में हल जोतने के लिए यूपी के झांसी के एक किसान की बेटी ने हल्के जगह पर अपने को जोड़कर खेत को बीज बोने के लिए काम किया यह एक विश्वास की बात है कि अगर खेत जोतने में हल्के स्थान पर बेटियां लगा दी जाती हैं और वह खेत जोतना शुरु कर देती हैं तो इंद्रदेव खुश होकर वर्षा बरसाने लगते हैं यह एक टोटका है जिसके द्वारा किसानों में विश्वास रहता है। किसान की बेटी ने हल्के स्थान पर अपने को जोड़कर इंद्र भगवान को खुश करके वर्षा की बरसात लगा दी जिससे सभी क्षेत्रों के किसानों ने अपने अपने खेतों में फसल की रोपनी प्रारंभ कर दी।
यह मामला यूपी के झांसी पुर गांव की मऊरानीपुर के एक किसान की बेटी का कमाल है उसने पिछले 4 सालों से इस तरह की प्रक्रिया करके वर्षा कराने में अहम भूमिका निभाई है। वैसे तो मौसम विभाग ने इन विश्वास जताने की क्रियाओं पर अपने मंतव्य देने से इंकार कर दिया है मौसम विभाग ने आगे बताया कि इस क्षेत्र में 3 जुलाई से 10 जुलाई के बीच पानी बरसने की संभावना व्यक्त की गई है जिससे किसान अपने खेतों के फसल मैं अपनी सोहनी करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।
Check Also
वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं चित्रलेखा सहगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
Ibn news Team गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के …