बीगोद /भीलवाड़ा {प्रमोद गर्ग IBN 24×7 न्यूज़ चैनल बीगोद}
मांडलगढ़ मार्ग पर शाहपुरा के पास कार और ट्रक के बीज हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान महात्मा गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है बीगोद थाना अंतर्गत सोपरा कुड़ी के बीच मांडलगढ़ की ओर से आ रही Alto कार को ट्रक में टक्कर मार दी जिससे कार चालक सूरज नकवाल फस गया और उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया इनमें से देर रात 4 के दौरान एक अन्य नगर निवासी आकाश शर्मा व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है दुर्घटना की जानकारी मिलने के पर बीगोद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे कार में फंसे चालक का समय निकालने का प्रयास शुरु किया
Tags बीगोद
Check Also
बीगोद बसस्टैंड पर शोर्य जागरण यात्रा का समस्त हिन्दू समाज व बुलडोजर( जेसीबी मशीन) से पुष्प वर्षा कर जयश्रीराम के जयघोष के साथ भव्य स्वागत किया गया
स्वागत के दौरान भव्य आतिशबाजी कर, शीतल पेयजल , ठंडी छाछ पिलाकर केसिरया दुपट्टा …