Ibn news Team
बीगोद– बुधवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से पीएम मुफ्त सूर्य घर लाभार्थी शिविर का आयोजन होगा। विधुत विभाग के जैयन ललित मेवाड़ा ने बताया कि सहायक अभियंता कार्यालय बिगोद में प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे पीएम सूर्यघर लाभार्थी शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। शिविर के दौरान इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस शहर में बीगोद ,बडलियास, सवाईपुर, बनकाखेड़ा, त्रिवेणी, खटवाड़ा के उपभोक्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस योजना का लाभ ले सके।