Breaking News

बीएचयू व काशी विद्यापीठ मे यूजी व पीजी के पठन-पाठन के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी

टीम आईबीएन न्यूज़

राकेश की रिपोर्ट

बीएचयू में सत्र 2024-25 में यूजी-पीजी के पठन-पाठन के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। यूजी के पहले सेमेस्टर को छोड़कर तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू हो रही हैं इनकी कक्षाएं 23 नवंबर तक चलेंगी।

यूजी के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 जनवरी 2025 से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेंगी। कक्षाओं का संचालन 17 जनवरी तक होगा।

विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी में दाखिले की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है। इसमें सेमेस्टर अनुसार दाखिला होने के बाद अब विश्वविद्यालय की ओर से कक्षाओं के चलाए जाने को लेकर पूरा टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। टाइमटेबल के अनुसार, पीजी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेंगी। जबकि पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 दिसंबर से 16 जनवरी 2025 तक चलेंगी।

वहीं, विज्ञान संकाय की कक्षाएं 21 दिसंबर तक चलेंगी और सेमेस्टर परीक्षा छह जनवरी 2025 से शुरू होगी। विश्वविद्यालय के अनुसार एकेडेमिक कैलेंडर शिक्षा संकाय, विधि संकाय, कृषि संकाय, प्रबंध अध्ययन संस्थान, आधुनिक चिकित्सा और आयुर्वेद संकाय पर नहीं लागू होगा।

*काशी विद्यापीठ में नौ अभ्यर्थियों के कागजात अधूरे, एक की काउंसिलिंग रद*

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 में पीजी के 13 कोर्स में दाखिले के लिए काउंसिलिंग हुई। 138 छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग हुई। जबकि 54 अनुपस्थित रहे। नौ अभ्यर्थियों के कागजात अधूरे थे और एक की काउंसिलिंग रद्द कर दी गई। विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी में दाखिले के लिए काउंसिलिंग चल रही है।

पीजी के 13 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग के लिए सुबह 9 बजे से ही अभ्यर्थी संबंधित विभाग में पहुंचने लगे। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन के दौरान दाखिले की अर्हता से जुड़े कागजात, वेटेज आदि का जिक्र किया था, उसकी जांच हुई। इस दौरान नौ अभ्यर्थी ऐसे मिले, जिनके कागजात अधूरे थे।

प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय ने बताया कि एमम्यूज, एमएससी वनस्पति विज्ञान, गणित, एमए गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजकार्य, भूगोल, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र एवं पीजी डिप्लोमा इन साइकोथेरेपी की काउंसिलिंग हुई। 202 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें 138 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई, जबकि 9 के दस्तावेज पर आपत्ति और एक अभ्यर्थी की काउंसिलिंग रद्द कर दी गई।

*आज से शुरूहोगा विधि समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिला*

काशी विद्यापीठ में शुक्रवार को विधि समेत अन्य पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग की जाएगी।

इसमें स्नातकोत्तर विधि की अनारक्षित वर्ग की काउंसिलिंग एवं एमएफए, बीए एलएलबी, बीएससी (बायो), बीएससी (गणित), बीए की अनारक्षित वर्ग की तीसरी काउंसिलिंग होगी। बताया कि एमपीएड अनारक्षित वर्ग की प्रथम काउंसिलिंग भी शुक्रवार को होगी। सभी पाठ्यक्रमों की मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है।

सम सेमेस्टर की कक्षाएं नौ जनवरी से
बीएचयू की यूजी के चौथे और छठे सेमेस्टर की कक्षाएं नौ जनवरी 2025 से शुरू होंगी।

जबकि दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी। चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 मई से होंगी। इसी तरह पीजी के दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं 20 जनवरी से और चौथे सेमेस्टर की कक्षाएं नौ जनवरी से शुरू होंगी। जबकि इनकी परीक्षाएं 13 मई से ही शुरू होंगी और छह जून को खत्म होंगी।

About IBN NEWS

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …