Breaking News

बिहार: वीडियो बनाने को लेकर मना करने पर हुई मारपीट

वीडियो बनाने को लेकर मना करने पर हुई मारपीट
मझौलिय थाना क्षेत्र के सेनवरिया पंचायत स्थित 9 नम्बर वार्ड निवासी रामायण साह मारपीट को लेकर थाना में आवेदन देने आये घर वापस आने पर देखा कि उनके भाई केदार साह के झोपड़ीनुमा घर को आग लगा दी गयी है और मेरे घर मे लूटपाट की गयी है।इसकी सूचना मोबाइल पर मझौलिया पुलिस को दी गयी।आवेदक ने आवेदन में टेनी साह, उपेन्द्र साह, भगवान साह पिता रामेश्वर साह सभी सेनवरिया निवासी तथा राजकुमार शहनी, रामेश्वर साह आदि को आरोपित बनाया है सभी सेनवरिया वार्ड नम्बर 9 निवासी है।पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है ।वही सभी आरोपित घर छोड़ फरार है।आरोपितों का पक्ष प्राप्त नही हो सका है।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री

Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …