रामगढ़वा प्रखंड के सतपिपरा गाँव हरिशंकर वर्मा कालेज के बीच बस पलटने से बाल बाल बच गया
रामगढ़वा प्रखंड के हरिशंकर वर्मा के काॅपरेटिव इंटर मिडियट कॉलेज दुबेटोला सतपिपरा गाँव के बीच रक्सौल कैम्ब्रिज स्कूल की बस सतपिपरा से सुबह बच्चा लेकर स्कूल जा रहा था रोड पर बाढ़ का पानी बह रहा था पानी से रोड टूटने के कारण बस का चका गढ़ा मे फस जाने से बस पलटने से बाल बाल बच्च गया |
Tags बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …