मझौलिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान को दी गयी बिदाई
पुलिस कप्तान जयंतकांत ने जिला का सबसे बड़ा थाना का कमान रणवीर कुमार को सौंपा है।।रणवीर इसके पूर्व शिकारपुर थाना में ए एसआई के पद पर पदस्थपित थे।मंगलवार के दिन उन्होंने मझौलिया थाना में बतौर थानाध्यक्ष कार्य भार संभाला।उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से थाना क्षेत्र में अमन चैन और शांति बरक़रार रखने के लिये सहयोग मांगा।क्राइम कंट्रोल का भरोसा दिलाया।इस अवसर परआयोजित समारोह की अध्यक्षता सीओ सह बीडीओ प्रवीण कुमार सिन्हा ने की।थाना क्षेत्र में शांति बहाल करने में निर्वतमान थानाध्यक्ष के सूझ बूझ की सराहना की तथा नये थानाध्यक्ष से जनता की कसौटी पर खड़ा उतरने का शुभकामना दिया।
थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों ने एक एक कर माल्यापर्ण और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
निर्वतमान थानाध्यक्ष श्री चौहान ने अपने छोटे बड़े सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।ढाई साल के कार्यकाल के दौरान अपने खट्टे मीठे अनुभवो को साझा किया।निर्वतमान थानाध्यक्ष श्री चौहान और बर्तमान थानाध्यक्ष रणवीर कुमार की उपस्थिति से समारोह में चार चांद लगा। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र साह, उपप्रमुख नन्द किशोर यादव, सरपंच संघ के अध्यक्ष जटाशंकर सिंह, शशिभूषण श्रीवास्तव, सेनुअरिया के पूर्व मुखिया रिंकू श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता हाजी इजहार हुसैन, मझौलिया सुगर इंदूस्ट्रीज़ के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी गंगा सागर सिंह, राजद नेता अरुण कुमार यादव, मझौलिया के पैक्स सदस्य गोलू श्रीवास्तव, राजन कुमार बैठा, अजय कुमार पांडेय समेत स्थानीय पत्रकारों की भागीदारी रही।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …