भारतीय नक्कली दोहजार के 31 लाख रुपये के नोटो के साथ दो भारतीय गिरफ्तार
पकडे गये बिहार के चितरज्जन प्रसाद और रोहित केशरवानी के अनुसार वह कैरियर है नोट असली है की नक्कली उनको नही मालूम —6जून 2018 —नेपाल के पर्सा के पास चेकिग के दौरान दो युवक की बैग का तलासी लिया गया तो भारी संख्या मे दो हजार के नये भारतीय नोट बरामद हुये है । बरामद नोट असली है या नक्कली उसे जाच के लिये पर्सा पुलिस राजश्वय अनुसंधान बिभाग हरि भवन काठमान्डू जाचँ के लिये भेजा गया । पर्सा के डी एस पी रेवती ढकाल ने बताये के पकडे गये भारतीय नागरिक बिहार के रहने वाले है जिनका नाम चितरज्जन प्रसाद और रोहित केशरवानी के पास.से 31 लाख 80 हजार भारतीय नोट दो हजार के बरामद हुये । बरामद नोट असली है की नक्कली जाँच के लिये अनुसंघान काठमान्डू भेजा जाये गा जो कल तक पता चल जाये गे । पकडे गये दोनो भारतीय नागरिको पुछ ताछ जारी है नेपाल मे कहा डेलेवरी देने जा रहे थे ।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार
Tags बिहार
Check Also
बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत, नूंह कोर्ट में पैरवी करने पहुंचे थे एडवोकेट एल.एन पराशर
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर-12 लधु सचिवालय बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं …