बेखौख अपराधियों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े ढाका कोर्ट परिसर में कैदी की गोली मार कर हत्या
आज सोमवार को मनचढ़े अपराधियों ने कोर्ट परिसर में पेशी के लिए आए कैदी को गोली मारकर हत्या कर दी.खबर के मुताबिक शिवहर जेल से पुलिस अभिरक्षा में पेशी के ढाका अनुमंडल कोर्ट लाया जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग के दौरान पेशी के लिए आए कैदी अभिषेक झा को गोली लगी. फायरिंग के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई है|
कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिस जबतक कुछ समझ पाती जबतक अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. आनन-फानन में घायल कैदी को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया.जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.बताया जाता है कि वारदात को अंजाम बाइक सवार अपराधियों ने दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी तो फररा हो गए . लेकिन मौके से पुलिस ने 1 पिस्टल और 5 कारतूस बरामद किया है. बताया जाता है कि घायल अभिषेक झा कुख्यात संतोष झा का खास शूटर है.2006 के मामले में पुलिस उसे पेशी के लिए ढाका कोर्ट में लाया गया था. कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना मोतीहारी में घट चुकी है .जिसमें कुख्यात अपराधी छोटे लाल सहनी की हत्या कर दी गई थी. इसक अलावे कई अपराधी पुलिस पर हमला कर फरार भी हो चुके हैं. फिलहाल इस वारदात के बाद पुलिस सिकरहना के एसडीओ और डीएसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. सिकरहना डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की खोज में छापेमारी क जा रही है|
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags बिहार
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …