बिजली की चपेट में आने से 8 वर्षिय बच्ची की हुई मृत्यु
जोगपट्टी प्रखण्ड के बासोपट्टी पंचायत के नौका टोला मैं बिजली के चपेट में आने से एक बच्ची जिसका उम्र लगभग 8 वर्ष है मृत्यु हो गई है पिता दरोगा राम को भी बिजली का झटका लगा है जिससे वह भी बेहोश है जिनकी तीन पुत्री एवं एक पुत्र है
1 पुत्री पूजा कुमारी उम्र 10 वर्ष
2 पुत्री रीना कुमारी 08 जिसका मृत हुआ है
3 खुशबू कुमारी उम्र 7
मौके पर पहुच घटनास्थल पर घटनास्थल पर जाकर परिवार वालों को समझाया-बुझाया गया तथा सरकारी लाभ का आश्वासन दिया गया
निवेदक श्री कृष्णा राम
भूतपूर्व सरपंच पुत्र बासोपट्टी पंचायत
एवं
रविदास परियोजना प्रखण्ड अध्यक्ष जोगापट्टी
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags बिहार
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …