पौधरोपण कर जागरण परिवार को दिया सच्चा करार
आज दैनिक जागरण बगहा कार्यालय प्रभारी श्री सुनील आनंद जी के अगुवाई में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मे एसपी अरविंद कुमार गुप्ता एसडीएम घनश्याम मीना , सभापति प्रतिनिधि अधिवक्ता फिरोज आलम, उप सभा पति जितेंद्र राव, भीष्म साहनी, दयाशंकर सिंह, मनोज सिंह, दीपक राही, सुमन यादव, विद्यालय की Hm प्रतिमा सिंह आदि के साथ छात्राओं ने भाग लिया। सभी ने जागरण की इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुवे जागरण को समाज का सच्चा प्रहरी करार दिया। इस के लिए जागरण परिवार को साधुवाद। जागरण का ये अभियान लगातार 28 जुलाई तक चलेगा। आये हम भी जीवन मे पौधे लगाने का शपथ लें।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags बिहार
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …