दहेज न दे पाने के कारण शादी से इंकार करने जैसा गंभीर मामला में सप्ताह बाद भी FIR नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण–बंदना
तमाम तैयारी के बाद लड़की पक्ष द्वारा और 75 हजार रूपये एवं बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरा नहीं कर पाने के कारण शादी से इंकार कर दिया जाना गंभीर मामला है।लड़की की पिता द्वारा तमाम सबूत ईकट्ठा कर वारिसनगर थानाध्यक्ष को 25 जुलाई को एफ आई आर के लिए आवेदन दिए जाने के बाबजूद सप्ताह बीतने पर भी एफ आई आर दर्ज नहीं किया जाना और अधिक गंभीर मामला है।
इससे पीड़ितों की परेशानी बढ़ेगी। इस मामले को लेकर भाकपा माले द्वारा 5 जुलाई को वारिसनगर थाना का घेराव करेगी।इस घेराव को महिला संगठन ” अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला ऐसोसिएशन (ऐपवा) सक्रिय समर्थन करेगी।इस आशय की जानकारी ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सचिव प्रमिला राय, ऐपवा नेत्री नीलम देवी आदि के नेतृत्व में ड़ी भागीदारी दिलाकर घेराव को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है।उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारी से आरोपी लड़का पक्ष से सांठगांठ कर आवेदक को परेशान करने वाले वारिसनगर थानाध्यक्ष पर कारबाई करने की भी मांग अन्यथा न्याय मिलने तक आंदोलन चलाने की घोषणा की है।
Check Also
वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं चित्रलेखा सहगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
Ibn news Team गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के …