तेज रफ्तार स्कार्पियो एव मोटरसाइकिल की टक्कर मे तीन घायल,एक की मौत
मधुबन (20 जुलाई 2018) थाना क्षेत्र मधुबन चकिया बाड़ा गोबिंद मंदिर के पास सडक़ पर दोपहर करीब 12 बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो व मोटरसाइकिल की आमने -सामने टक्कर हो जाने से तीन व्यक्ति घायल हो गए और एक की मौके पर मौत हो गई ।मृतक रवि कुमार पिता रामभरोस राय ग्राम कंसपकड़ी बताया जाता है ।एवं घायल राजू साह पिता झिंगुर साह,शत्रुघ्न मुखिया पिता हजारी मुखिया, अनिल पासवान पिता प्रसाद पासवान, ग्राम हरीयरपुर के रूप में पहचान हुई है । घायलों को ग्रामीण एवं प्रशासन के सहयोग से इलाज के लिए मुज्जफरपुर भेजा गया ।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार
Tags बिहार
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …