Breaking News

बिहार: जब से बैंक से भुगतान शुरू हुआ तब से अभीतक नही मिल रहा है पेंशन की राशी, लाभुकों ने किया पंचायत में प्रदर्शन

जब से बैंक से भुगतान शुरू हुआ तब से अभीतक नही मिल रहा है पेंशन की राशी, लाभुकों ने किया पंचायत में प्रदर्शन
बिहार/मझौलिया गुरुवार के दिन प्रखण्ड क्षेत्र के बरवां सेमराघाट पंचायत में वंचित बृद्धा पेंशन धारकों ने रोष पूर्वक प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों का कहना था की पंचायत सचिव द्वारा नगद भुगतान किया जाता था उस समय सहजता पूर्वक पेंशन की राशी प्राप्त हो जाती थी।जब से विभाग द्वारा बैंकों में खाता खोलवाया गया तब खाता में बृद्धा पेंशन की राशी नही आती है।
कई एकबार विभाग व बैंकों का चक्कर काटने के बावजूद भी अभीतक बृद्धा पेंशन की राशी नही आयी है।इसी को लेकर पंचायत में रोष पूर्वक प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन करने वालों में मनबोध मियां, आसमा खातून, शेख खैर, शम्सतबरेज, मो. ईसा, नुरजनत खातून, उमदन खातून, सबिला खातून, सुगिया देवी, साजिद अंसारी, बहादुर साह आदि शामिल थे।इस संदर्भ में पंचायत के मुखिया संदीप कुमार गिरी ने बताया की पंचायत के बहुत से पेंशधारियों का खाता में नाम गलत होने के चलते बृद्धा पेंशन की राशी नही आ रही थी लेकिन बहुत लोगों का सुधार कराया गया है कुछ लोगों बाकी है उनका भी सुधार करवा जायेगा।इस बाबत बीडीओ गरूदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, कब से लगेगा ग्रहण और कहां-कहां दिखाई देगा ?

  रिपोर्ट – अनूप मिश्रा IBN NEWS  Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण …