जदयू महासचिव आरसीपी सिंह के नेतृत्व में रोड शो की तैयारी के लिए की गई बिसेस बैठक
बगहा,अनुमण्डल छेत्र के रामनगर लोनी के अतिथि गृह में युवा जदयू का एक दिवसीय बैठक आज सम्पन्न हुआ जिसमे रामनगर युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो० इसराफिल ने बताया है कि आगामी माह में एक अगस्त को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आर.सी.पी सिंह का रोड शो होगा।रोड शो रामनगर प्रखण्ड से होते हुए गौनाहा प्रखण्ड तक पहुँचेगा।रोड शो की तैयारी के लिए आज जद युवा संगठन की बैठक की गई है।बैठक की मुख्य अतिथि युवा जदयू के प्रदेश सचिव सह बगहा विधान सभा प्रभारी निवेदिता मिश्रा, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष नासिर नौशेर आलम और जिला उपाध्यक्ष राजू पांडेय रहे। बैठक में रोड शो दौरान युवाओं की क्या भूमिका बिसेस रहेगी।इसी पर आगुन्तक अतिथियों ने फोकस किया है। मौके पर युवा मोर्चा के ओम प्रकाश श्रीवास्तव, राजकुमार,कन्हैया कुमार,ललन मांझी, संजय साह,जावेद आलम,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …