छपरा में 14 दिसम्बर से पॉलिथीन पर पुरी तरह से रोक
आगामी 14 दिसंबर से छपरा सहित पूरे बिहार में पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
प्रतिबंध लगने के बाद पॉलीथिन के उपयोज, क्रय-विक्रय या किसी भी प्रकार के भंडारण पर पूरी तरह से रोक लग जायेगी।
पॉलीथिन पर बैन को लेकर छपरा नगर निगम ने लोगों को 14 दिसम्बर तक तक पॉलीथिन के भंडारण को खपत कर पूर्ण रूप से खत्म करने का निर्देश दिया है।
ये हैं विकल्प
गौरतलब है कि छपरा में भी पॉलीथिन का उपयोग वृहद स्तर पर किया जाता है। इसका अधिकतर उपयोग बाज़ारों में दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को सामान देने के लिए किया जाता है।
बैन होने के बाद दुकादारों को सामान प्लास्टिक के थैले में न देकर कागज के थैले या कपड़े के थैले में देंने होंगे।
अब आने वाले समय मे कागज व कपड़ो के थैलों की भी मांग बढ़ने वाली हैं।
प्रतिबंध के बाद छपरा में कहीं भी पॉलीथिन का उपयोग करने की मनाही होगी।
सरकार द्वारा प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
पॉलीथिन पर बैन होने के बाद प्रदूषण के स्तर में कमी आयेगी।
कागज और कपड़ो के थैलों में बिकेंगे सामान।
गौरतलब है कि छपरा में वेंडर्स, सब्जी बेचने वाले, किराना दुकानदार से लेकर लगभग सभी दुकानों में ग्राहकों को सामान देने के लिए पॉलीथिन का इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन अब 14 दिसम्बर से लोगों को महानगरों की तरफ कागज से बने थैले व कपड़ों के थैलों में समान दिए जाएंगे।
नगर निगम ने कर ली है तैयारी
पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने को लेकर अभी से छपरा नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है।
नगर निगम ने शहर में पोस्टर्स के जरिए प्लास्टिक प्रतिबंध के जरिए लोगों को जानकारी दी जा रही है।
14 दिसंबर के बाद प्लास्टिक का भंडारण उपयोग क्रय विक्रय आदि पर पूरी तरह से रोक लग जाएगा।
प्लास्टिक प्रतिबंध होने के कारण छपरा के बाजारों पर पड़ेगा।
रिपोर्ट राजीव रंजन कुमार ibn24x7news ( सिवान ) बिहार
Tags बिहार
Check Also
मवई अयोध्या – सपाइयों ने मनाया अखिलेश का जन्मदिन
मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS ✍🏻काटा केक सपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय …