Breaking News

बिहार: गायघाट में पूर्व सांसद की गाड़ी पलटी , बाल बाल बचे चालक व बाॅडी गार्ड

गायघाट में पूर्व सांसद की गाड़ी पलटी , बाल बाल बचे चालक व बाॅडी गार्ड
गायघाट- थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के निजी कार्यक्रम से लौटने के बाद बेनीबाद ओपी के तुरकटोलिया के समीप लौट रहें काफ़िले में पूर्व सांसद अर्जुन राय की गाड़ी पलट गई। संयोगवश गाड़ी में पूर्व सांसद नहीं थें।चालक व गाड़ी में बैठे एक गार्ड को थोड़ी चोटे आयीं।गाड़ी दुर्घटना की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। प्रत्यक्ष दर्शियो के मुताबिक सामने से आ रही ऑटो को बचाने के दौरान घटना घटी है। पूर्व सांसद अर्जुन राय किसी दूसरे गाड़ी में सवार थें। अन्य गाड़ी में होने के कारण वह बाल बाल बच गए।सूचना के बाद मौके पर बेनीबाद ओपी पुलिस ने गाड़ी को बाहर निकाला।इस दौरान दुर्घटना की सूचना पर गायघाट थानाध्यक्ष शंभु कुमार भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
 
 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री

Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …