गायघाट जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर ग्रामीण क्षेत्र मे बहत्तर घंटे के ट्रांसफार्मर बदलने के दावे हो रहे फेल
गायघाट मैठी फिडर अन्तर्गत जारंग चन्द्रहाॅस नगर के ग्रामीणो ने एक सप्ताह से जरे ट्रांसफार्मर को लेकर जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर को दिया आवेदन?
मुजफ्फरपुर गायघाट के मैठी फिडर अन्तर्गत जारंग चन्द्रहाॅस नगर वार्ड नंबर तीन मे करीब एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जर गया है, जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर के ग्रामीण क्षेत्र मे बहत्तर घंटे के वादे भी हो रहा है फेल, एस्सेल विजली मुजफ्फरपुर के लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर अभी तक नही बदला गया है, इस समस्या को जारंग चन्द्रहाॅस नगर के ग्रामीणो ने जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर को एवं दिपक विष्ट जेनरल मैनेजर को दिया आवेदन।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार
Tags बिहार
Check Also
दिल्ली और पंजाब मॉडल राजस्थान में होगा लागू – चेयरमैन अनिल ठाकुर
आम आदमी पार्टी, राजस्थान सीकर।आदमी पार्टी नेशनल पार्टी के दर्जा मिलने के बावजूद पूरे देश …