गायघाट जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर ग्रामीण क्षेत्र मे बहत्तर घंटे के ट्रांसफार्मर बदलने के दावे हो रहे फेल
गायघाट मैठी फिडर अन्तर्गत जारंग चन्द्रहाॅस नगर के ग्रामीणो ने एक सप्ताह से जरे ट्रांसफार्मर को लेकर जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर को दिया आवेदन?
मुजफ्फरपुर गायघाट के मैठी फिडर अन्तर्गत जारंग चन्द्रहाॅस नगर वार्ड नंबर तीन मे करीब एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जर गया है, जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर के ग्रामीण क्षेत्र मे बहत्तर घंटे के वादे भी हो रहा है फेल, एस्सेल विजली मुजफ्फरपुर के लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर अभी तक नही बदला गया है, इस समस्या को जारंग चन्द्रहाॅस नगर के ग्रामीणो ने जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर को एवं दिपक विष्ट जेनरल मैनेजर को दिया आवेदन।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार
Tags बिहार
Check Also
08 जनवरी 2023 को है पत्रकार एकता यात्रा का होगा सम्मान समारोह
अनुस्मारक 7 सन्दर्भ: 2027/पएयागो/सम्मान दिनांक 07 जनवरी 2023“”भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया …