खेत मे काम कर रहे किसान को अचानक फिट लगने से हुई मौत
मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया मदरसा चौक निवासी जोखू मिस्त्री के पुत्र खलील मंसूर 55 वर्षिय की मौत भनाचक गांव के कलटिन सरेह में अपने ही खेत मे धान की सोहनी कर रहे थे उसी क्रम में उनको फिट लग गयी जिससे उनकी मौत हो गयी उनकी मौत की खबर सुनते ही जौकटिया में मातमी सन्नाटा पसर गया।उनकी पत्नी जमीला खातून ने मृतक के शरीर पकड़ पकड़ दहाड़ मार कर रो रही थी उनका बड़ा बेटा शोनु मंसूरी,सैफुल्लाह मंसूरी, हैबुल्लाह मंसूरी ने अपने पिता के शरीर पर लिपटकर चीत्कार रो रहा था।उनके रुदन से उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गयी।मृतक के सारे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार
Tags बिहार
Check Also
मवई अयोध्या – सपाइयों ने मनाया अखिलेश का जन्मदिन
मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS ✍🏻काटा केक सपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय …