अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग अभियान के तहत
दिनांक:- 03-07-2018 को राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पचपकड़ी के परिसर में प्रधानाध्यापक मो. शाहनवाज बानो एवं देव कुमार बनर्जी के नेतृत्व में चलाये गए थे जिसमें सरकारी एवं निजी विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर वशिष्ठ शिक्षक देव कुमार बनर्जी ने वातावरण में फैल रही प्रदूषण पर प्रकाश डाला / उनके प्रभाव से होने वाली बीमारियों के कारणों का उल्लेख किया इसी कड़ी में प्लास्टिक बैग से होने वाले कचरा पर प्रतिबंध लगाने का मांग की जबकि इस अवसर पर शिक्षक मो. फिरोज आलम ने लोगों मैं इस अभियान को आगे बढ़ाने का उदेश दिया बच्चों के सहयोग से जागरूकता फैलाने पर जोर दिया इस अवसर पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल पचपकड़ी के निर्देशक आर के रोशन एवं छात्र एवम छात्राओं सनी कुमार प्रिंस कुमार गुफरान आलम सीमित शिक्षक मोहम्मद मुर्तुजा विजय महतो सुबोध सिंघानिया उपस्थित थे
Tags बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …