ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर ट्रैक्टर चालक (मालिक)की घटनास्थल पर मौत
घटना बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ बंबा के पास की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भरा पंचनामा ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दलेल खेड़ा गांव निवासी शाहिद खान सन ऑफ हामिद खा उम्र करीब 50 साल अपने निजी आईसर ट्रेक्टर पर लकड़ी व तखत लादकर अपनी दुकान बिंदकी जा रहे थे उनकी दुकान वेद गेस्ट हाउस के सामने भारत ट्रेडर्स के नाम से है
गांव से खुद ट्रैक्टर चलाकर कोरवाॅ तक गए कोरवाॅ गांव से अपने ट्रैक्टर चलवाने के लिए एक ड्राइवर को ले लिया और खुद बगल की सीट पर बैठ गए जैसे ही ट्रैक्टर ड़ीघ माइनर के पास पहुंचा बिंदकी की तरफ से तेज रफ्तार पर आ रहे 12 चक्का ट्रकनम्बर UP 50 B T 1003 के ड़्राइबर ने ट्रैक्टर को जोरदार सीधी टक्कर मार दी जिससे मौके पर ट्रैक्टर मालिक की दर्दनाक मौत हो गई ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक चालक मौके से फरार हो गया*
शाहिद खान चार भाई थे यह तीसरे नंबर के थे सबसे छोटा भाई असलम खान खजुहा ब्लाक में सिगरेटरी पद पर तैनात है मृतक शहीद खाकर दो लड़कियां और एक लड़का था बड़ी लड़की जाहिदा खातून दूसरी लड़की उज्मा खातून वाह बेटा आदिल 8 नवंबर 2018 को बेटे आदिल की शादी होनी थी वह 10 नवंबर को बैटरी जइबा खातून की बरात आनी थी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था सभी की जगह पर एक ही शब्द ना अपनी बेटी के हाथ पीले कर सके और ना बहू को देख सके हादसा इतना दर्दनाक था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई टैक्टर चालक को मामूली चोट लगी व मौके से फरार*
हादसे की खबर लगते ही समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सांसद राकेश सचान व विधानसभा जहानाबाद के पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा मौके पर पहुंचकर परिजनों से मिले और उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया
ब्लाक प्रमुख खजुहा भी मौके पर मौजूद रहे|
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …