Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
बाल्मीकिनगर भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बगहा अनुमण्डल छेत्र के बाल्मीकिनगर धाम कबि महर्षि की तपोभूमि पर जट्टासंकर मंदिर परिसर में दूसरे दिन भी जलाभिषेक करने के लिए up बिहार एवं सीमावर्ती मित्र देश नेपाल से आये कावरियों का तांता लग गया जगह जगह सावन के गीत संगीत सुनाई दे रहे है
भक्ति के रहस्मय रंग में डूबे कावरियों ने सुबह सुबह 3:00जल चढ़ाना सुरु कर दिए है यहाँ पूरा दिन भक्तों का तांता लगा रहता है हजारों भक्तों ने जल चलाकर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा
क्षेत्रीय लोगों एवं दूरदराज के श्रद्धालुओं के द्वारा सावन के पावन पर्व पर भोलेनाथ के जलाभिषेक को ले कर हजारों की संख्या में उत्साह देखने को मिल रहा है और क्षेत्रकेश्रद्धालुओं द्वारा आराध्य देव श्री शिवजी की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं
स्वरांजलि सेवा ट्रस्ट एवं फिल्म अभिनेता सिगार डायरेकर डी आनंन्द तथा समाजसेवी संगीत आंनद ने बताया कि त्रिवेणी नेपाल लव कुश घाट काली घाट से जल भरकर रामनगर शिव मंदिर अरेराज बाबाधाम को जाते हैजगह जगह पुलिश प्रशासन की तैनाती की गई है
Tags पश्चिमी चम्पारण
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …