रिपोर्टर – ibn24x7news राम प्रसाद उपाध्याय संवाददाता
भारतीय जनपा पार्टी में बूथ उपाध्यक्ष पद पर स्थापित वीरेंद्र मिश्रा को उनके चचेरे भई ने पैसों के विवाद को लेकर गोली मार दी
बहराइच. जिले के थाना रुपईडीहा क्षेत्र के ग्राम प्रीतम पुरवा निवासी भारतीय जनपा पार्टी में बूथ उपाध्यक्ष पद पर स्थापित वीरेंद्र मिश्रा को उनके भतीजे ने पैसों के विवाद को लेकर गोली मार दी। रात करीब 1 बजे उनके घर में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई जिसमें में उन्हें मौत की नींद सुला दी गयी। घटना का कारण लंबे समय से चल रहे चाचा-भतीजे के बीच पैसों का लेनदेन था।
रात करीब 1 बजे जब वीरेंद्र मिश्रा अपने घर में सो रहे थे तब कुछ बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत की नींद सुला दी। फायरिंग की आवाज सुनकर घर के बाकी सदस्य और आस पड़ोस के लोग वीरेंद्र मिश्रा को बचाने के लिए दौड़ पड़े लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे।
Tags बहराइच
Check Also
मवई अयोध्या – भव्य उद्घाटन व विशाल भण्डारे का किया गया आयोजन
मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सड़वा में …