रिपोर्ट अनूप मिश्रा बहराइच
बहराइच नानपारा अगैया चौराहे पर अवैध पेट्रोल बेचते हुए दुकान में लगी आग आग पर अभी नहीं पाया गया काबू धू-धू कर जल रहा है दुकान प्राप्त विवरण के अनुसार दुकानदार मोहिन पुत्र सुलेमान बताया जा रहा है मौजूदा समय में आग जल रही है नमक की दुकान है और फायर ब्रिगेड नानपारा से निकल चुकी है जो कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंच जाएगी।
Tags बहराइच
Check Also
कोठीभार थाने पर मनाया गया अंर्तराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस
Ibn24×7news सिसवा बाजार महराजगंज रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक …