रिपोर्ट -Ibn24x7newsअनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच
बहराइच -आज दिनांक 17/07/2018 को प्रातः ११ बजे से जिला कृषि भवन से प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना को
आमजन को जागरूक बनाने के उद्देश्य से सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड व सम्बन्धित बीमा कम्पनी रिलाइंस के तत्वावधान में सीएससी संचालकों द्वारा एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसे जिला कृषि अधिकारी के
दिशा निर्देशन में हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
यह रैली जिला कृषि भवन से शुरू होकर ग्राम पंचायत शेखदाहिर से ब्लाक तेजवापुर की ओर विभिन गांव से होते हुए तेजवापुर बंधे में रैली समाप्त हुई इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों को उनकी फसल की बीमा के लिए जागरुक किया गया, ताकि वह अपनी फसलों का बीमा कराएं तथा इस रैली के माध्यम से किसानों को समझाया गया
कि फसल का बीमा कराने पर क्या लाभ प्राप्त होते हैं इस प्रकार फसल का नुकसान होने पर कितना लाभ होगा और खरीफ फसल की बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2018 है।
अतः कुछ समय पहले कृषि विभाग में जिला कृषि अधिकारी द्वारा ली गई बैठक में निर्णय लिया गया था कि जिले के प्रत्येक तहसील में सीएससी केंद्र संचालकों संचालकों द्वारा बीमा किया जाएगा तथा किसानों को बताया गया कि फसल बीमा के लिए अपने नजदीकी जनसेवा केंद्रों पर संपर्क करें ।
इस कार्य में सीएससी जिला प्रबंधक श्री निशान्त सिंह व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिला प्रबंधक श्री सतेंद्र कुमार सिंह व श्री राज किशोर सिंह और केंद्र संचालक बब्बू खान एवम राकेश कुमार,अनूप मिश्रा आदि काफी अधिक मात्रा में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया तथा अपनी उपस्थित दर्ज कराई
Tags उत्तरप्रदेश बहराइच
Check Also
राहुल ने पीएम सहित साहू ,गुप्ता, राठौर, तेली समेत 14 समाजो का किया अपमान :ओमप्रकाश गुप्ता
टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर:देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय …