रिपोर्ट – Ibn24x7news अनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच
बहराइच-नानपारा से रामपुर धोबिया जाने का रास्ता हुवा बन्द दोनों पुल एकघरा और घड़ीघाट के दोनों किनारे कट रहे हैं अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नही की गय़ी है,बड़ी बात ये है की प्रशासन की आँखे बन्द है बरसात से पहले इसकी व्यस्था करनी चाहिये लेकिन जो व्यस्था की गय़ी वो पूरी तरीके से सिर्फ नाम मात्र किया गया कार्य मे घोर अनियमता बरती गय़ी,सोचने की बात ये आखिर अब अगर कोई गाँव का व्यक्ति बीमार हो जाये तो वो दवा बिना ही मर जायेगा।
Tags बहराइच
Check Also
वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं चित्रलेखा सहगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
Ibn news Team गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के …