नवाबगंज इलाहाबाद बैंक कैसीयर की दबंगई ग्राहक को लात घूसों से मारपीट कर बाहर निकाला
नवाबगंज बहराइच कस्बा नवाबगंज अंतर्गत इलाहाबाद बैंक शाखा नवाबगंज में तैनात कैशियर अमित कुमार जायसवाल ने ग्राहक के साथ मारपीट कर अभद्रता की ।
. ज्ञात हो बंसीलाल पुत्र श्री अजान निवासी हरिहरपुर थाना नवाबगंज का खाता इलाहाबाद बैंक शाखा नवाबगंज में संचालितहै. ग्राहक अनुसूचित जाति का है वह 27 जुलाई को इलाहाबाद बैंक शाखा नवाबगंज में अपना पैसा निकालने गया जिस पर किसी बात पर खिन्न होकर दबंग केशियर ने अमित नाम के कर्मचारी ने ग्राहक के साथ अभद्र व्यवहार कर
जातिसूचक गाली देकर मारा पीटा और मारते हुए शाखा प्रबंधक की केबिन में ले गए वहा भी मारा पीटा और धमकी देते हुए बैंक से भगा दिया क्षेत्र में बैंक के कर्मचारी कि ऐसी अभद्र व्यवहार करने की कई शिकायतें पहले भी मिल चुकी हैं पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु प्रार्थना देकर न्याय की मांग की गई सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मुकदमा अपराध संख्या 107 /18 धारा 323 .504 आईपीसी व 3 (1) द० घ० .एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत
Tags उत्तरप्रदेश बहराइच
Check Also
प्लास्टिक बैन पर लोगों जागरूक करते हुये दिलायी गयी शपथ
Ibn24×7news परतावल /महाराजगंज जनपद महराजगंज के स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय परतावल से समस्त नगर पंचायत …