दहेज़ हत्या के मुक़दमे में वांछित चल रहे 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभाराज द्वारा अपराध के रोक थाम एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह व श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री विजय प्रकाश सिंह के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक क़े0के0 यादव महोदय नवाबगंज के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29.06.2018 को उप0नि0 मो0 अहमद अंसारी मय हमराही फ़ोर्स द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 73/18 धारा 498a 304 b व 3/4 dp act से सम्बंधित अभि0 1 असरार पुत्र अबरार नि0 क़स्बा नवाबगंज थाना नवाबगंज बहराइच 2 अबरार पुत्र मुस्तकीम नि0 क़स्बा नवाबगंज थाना नवाबगंज बहराइच को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।
अभियुक्त गिरफ्तार का नाम व पता
1 अभि0 असरार पुत्र अबरार नि0 क़स्बा नवाबगंज थाना नवाबगंज बहराइच। 2 अभि0 अबरार पुत्र मुस्तकीम नि0 क़स्बा नवाबगंज थाना नवाबगंज बहराइच ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिसटीम
1-उपनि0 मो0 अहमद अंसारी
2- कांस्टेबल प्रभात यादव
3-कॉन्स्टेबल ब्रजभूषण
रिपोर्ट अनूप मिश्रा ibn24x7news बहराइच
Tags उत्तरप्रदेश बहराइच
Check Also
डीएम ने सभी प्रभारी अधिकारियों को कार्ययोजना प्रस्तुत करने का दिया निर्देश
Ibn news Team DEORIA जिलाधिकारी ने की नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तैयारियों की समीक्षा …