रिपोर्ट अनूप मिश्रा ibn24x7newsब्यूरो चीफ बहराइच*
थाना कैसरगंज अंतर्गत ग्राम बदरौली मजरे के पिपराहा पुरवा पुरवा में दबंगों ने गरीब परिवार के ऊपर ढाया कहर और उजाड़ फेंकी गृहस्ती पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर सुबह से शाम हो गए थाने के चक्कर लगाते हुए लेकिन कैसरगंज पुलिस ने एक न सुनी एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ रहते हैं गरीबों को लेकर चिंतित वहीं दूसरी तरफ दबंगों द्वारा गरीब परिवार पर ढाया जा रहा है जुल्म और पुलिस बन रही है अनजान दबंगों पर हो रही है मेहरबान पीड़ित की मानें तो सुबह के वक्त सोते समय दबंगों द्वारा 8 से 10 लोगों की तादाद में अचानक घर में घुसकर औरतें व बच्चों और घर में रह रही बूढ़ी माता को बेतहाशा मारने लगे और घर का सामान अचानक फेंकने लगे हैं और घर में रखे जेवरात को भी लूट ले गए यहां तक के घर में रखे पैसे भी लूट ले गए अभी 2 दिन पहले ही आवास योजना वाले पैसे निकालकर लाए गए थे और आज सुबह ही दबंगों ने घर में उत्पात मचा दिया और कर दिया घर से बेघर पीड़ितों परिवार को पूछने का मौका तक नहीं दिया गया
Tags बहराइच
Check Also
देवरिया – थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर कुल 162 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 58 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 27.05.2023 जनपद देवरियाजनपद देवरिया के समस्त थानों पर ’थाना समाधान दिवस’ का …