तेज रफ्तार में अनियंत्रित ट्रक पलट जाने से यातायात बंद
बहराइच रुपैडिहा-बाबागँज रुपैडिहा के बीच नानपारा वाया नेपाल बॉर्डर इंटरनेशनल हाईवे पर ट्रक के पलट जाने से 4 घंटे यातायात बंद रहा सैकड़ों की भीड़ में रोड पर गाड़ियां खड़ी देखने को मिली इंटरनेशनल हाईवे पर 4 घंटा रास्ता बंद होने के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा यही नहीं जो कर्मचारी विद्यालय या अन्य जगह जॉब करते थे वह सब लोग आज सही समय पर अपनी ड्यूटी नहीं कर पाए ट्रक में सवार लोगों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है|
पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है भीड़ बढ़ती जा रही है खबर लिखने तक रास्ता साफ नहीं हो पाया है उस रूट से निकलने वाले हर गाड़ी चालको को सूचित किया जाता है कि वह रास्ता चेंज करके निकले या फिर अभी अपने जगह पर रुके रहे खबर जनहित में जारी|
रिपोर्ट अनूप मिश्रा ibn24x7news बहराइच
Tags उत्तरप्रदेश बहराइच
Check Also
कोठीभार थाने पर मनाया गया अंर्तराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस
Ibn24×7news सिसवा बाजार महराजगंज रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक …