रिपोर्ट-ibn24x7news अनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभाराज द्वारा अपराध के रोक थाम एंव हरे पेड़ो के अवैध कटान के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय श्री विजय प्रकाश सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.06.2018 को थाना क्षेत्र के ग्राम उर्रा से अभियुक्त 1.झुन्ना शाह पुत्र इमामी शाह निवासी उर्रा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच 2.चुन्ना उर्फ नसीम पुत्र यासीन निवासी उर्रा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच के कब्जे से 49 नग खैर गोल बोटा बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 186/18 धारा 379/411 भादवि.व 26 भारतीय वन अधिनियम बनाम नाम पता उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को जेल रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम-
1.झुन्ना शाह पुत्र इमामी शाह निवासी उर्रा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
2.चुन्ना उर्फ नसीम पुत्र यासीन निवासी उर्रा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम-
प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिंह थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
उ0नि0 उमाकान्त मिश्रा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
का0 तेरस यादव थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
का0 पवन यादव थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
Tags बहराइच
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …