अबैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री सभा राज महोदय के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्री दिनेश कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक श्री अफसर परवेज थाना कैसरगंज के निर्देशन मे श्रवण कुमार वर्मा उ0नि0 मय हमराह टीम के दिनांक 14.06.2018 को देखभाल क्षेत्र मे तालाश वांछित वारण्टी मे मामूर थे कि जरिये मुखविर खास सूचना पर ग्राम गोड़ियन पुरवा से 02 पिपिया मे 40 लीटर नाजायज शराब के साथ अभि0 मुंशीलाल पुत्र ओंकार निवासी गोड़ियन पुरवा गो0नं03 थाना कैसरगंज जनपद बहराइच व उ0नि0 सावन सिंह मय हमराह द्वारा ग्राम दयालपुरवा से अभि0 चन्द्रभान मल्लाह पुत्र मल्हू निवासी परसुराम पुरवा थाना मोहम्मद पुर खाला जिला बाराबंकी को 1 पिपिया में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया ।
बरामदगी-
1-40 लीटर अबैध कच्ची शराब
1-10 लीटर अबैध कच्ची शराब
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1- मुंशीलाल पुत्र ओंकार निवासी गोड़ियन पुरवा गो0नं03 थाना कैसरगंज जनपद बहराइच ।
2- चन्द्रभान मल्लाह पुत्र मल्हू निवासी परसुराम पुरवा थाना मोहम्मद पुर खाला जिला बाराबंकी
गिरफ्तारी टीम-
1-उ0नि0 श्रवण कुमार वर्मा थाना कैसरगंज बहराइच
2- उ0नि0 सावन सिंह थाना कैसरगंज बहराइच ।
3-का0 अमरदीप मौर्य थाना कैसरगंज बहराइच ।
4-का0 पवन कुमार थाना कैसरगंज बहराइच ।
रिपोर्ट अनूप मिश्रा ibn24x7news ब्यूरो चीफ बहराइच
Tags उत्तरप्रदेश बहराइच
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …