Ibn24x7news फतेहगंज पश्चिमी रिपोर्ट सौरभ पाठक
हाफिजगंज निवासी जीजा अपनी साली को भगा ले गया। पुलिस ने जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ग्राम भटौली नगला निवासी महिला ने तहरीर में कहा था कि उसकी बड़ी पुत्री का विवाह ग्राम हाफिजगंज थाना अलीगंज में चार बर्ष पहले हुआ था।जबकि छोटी पुत्री का अभी विवाह नहीं हुआ है। 19 जून को सुबह 8 बजे मेरा दामाद अपने घर फतेहगंज ले जाने मो कहकर ले गया । रास्ते से ही वह बहला फुसलाकर कही ले गया। शाम को जब वे लोग घर पहुंचे तो उसकी काफी तलाश की गई लेकिन कहीं नहीं मिले। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर पुत्री की बरामदगी की मांग की । इस पर पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला ने बताया कि जब से शादी हुई है तब से रोजाना मेरी बेटी से दारू पीकर मारपीट करता है गाँव की सब जमीन भी बेंच डाली तो फतेहगंज पश्चिमी में कमरा लेकर दिया था। मेरी बेटी की पटाई से ही पसली में फैक्चर हो गया लड़की ने बताया नही कहा गिर गए तव चोट लग गई है ।खाना बनाने में परेशानी हो रही थी इसलिए बह मेरी छोटी बेटी को बुलाकर फतेहगंज ले गया था रास्ते मे से कही ले गया और मोबाइल ऑफ कर लिया है चार दिन हो गये अभी बता नही चला है मेरी दोनों बेटियों की इसने भविष्य खराब करके जिंदगी बर्बाद कर दी।
Tags बरेली
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …