जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी की हर तरफ धूम ही धुम
बड़ी ही हर्षोउल्लास से मनाया गया जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम
बम्हनपुर निघासन खीरी। सारे जँहा के रहमतुल आलमीन पैगम्बर हज़रत मुहम्मद सल्ल्लाहो अलैहे वसल्लम की यौमे पैदाइश (विलादत) की याद में सारे जँहा में मनाया जाता है जश्न ए ईद मिलादुन्नबी।
हर ओर जुलूसे मुहम्मदी मे मरहबा या मुस्तफ़ा सरकार की आमद मरहबा की सदाओं के साथ निकाला गया सान्तिपुर्व जुलूसे मोहम्मदी
बम्हनपुर से जुलूस जश्न-ए-ईद मिलादुल नबी कंधईलाल पुरवा से शुरू होकर बम्हनपुर पेर्टोल टंकी तक चक्कर लगाकर देर शाम कंधई लाल पुरवा, धर्मापुर लोधपुरवा आदि गाँवो में मस्जिद इमाम व दूर दराज से आये औलिया इकरामो द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब की याद में बयान भी किये गए इस मौके पर मौजूद बम्हनपुर मस्जिद के पैस ईमाम अफजाल रजा साहब ने अपने बायनातों को मुन्व्वर व मुजव्वल फरमाया व कारी रियासत साहब बम्हनपुर जो अपने बायनातों को जस्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के पैदाइश के वायनात किए।
इस मौके पर मौजूद बम्हनपुर पुर्व प्रधान मौहेय्ददीन अंसारी,, सदर सिराजुद्दीन अंसारी,, मुबारक अली, अषलम अली, अनीश अली , मोहम्मद सलीम टेलर्स, मुन्ना , डाक्टर आंसार अली, फारूक अली आबादी अली, सादाब अली, इमरान अंसारी, बिलाल अली,, अतीक अली, युसुफ अंसारी (पत्रकार) अलाउद्दीन अंसारी, क्षब्बु अली, रसीद अंसारी इदरीश अंसारी, सहित सैंकड़ो ग्रामीण जुलूस जश्न-ए-ईद मिलादुलनबी में शामिल रहे।
त्यौहारों के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह रहा फेल।
रिपोर्ट युसुफ अंसारी ibn24x7news लखीमपुर खीरी
Tags उत्तरप्रदेश लखीमपुर खीरी
Check Also
हरिजन बस्ती की जमीन को भूमाफिया ने जबरन किया कब्ज़ा
रिपोर्ट रमेश चन्द्र त्रिपाठी गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत गीडा थाने में ग्राम बोक्टा …