बगहा:- 72वां स्वतंत्रता दिवस पर डिफेंस की तैयारी कर रहे जवानों को लहू तिलक(खून का तिलक ) लगाकर जवानों का हौसला बढ़ाया गया
बगहा :- वाल्मीकि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में डिफेंस की तैयारी कर रहे जवानों के साथ 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। युवा जदयू प्रदेश सचिव निवेदिता मिश्रा द्वारा झंडोतोलन की गयी ।झंडोतोलन के बाद तिरंगे को सलामी दी गयी और युवा जदयू प्रदेश सचिव निवेदिता मिश्रा और भाजपा नेता अभिषेक जायसवाल द्वारा लहू तिलक(खून का तिलक ) लगाकर जवानों का हौसला बढ़ाया गया।
और निवेदिता मिश्रा ने जवानों सहित संपूर्ण देशवासियों को 72वीं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।साथ ही कही की हर व्यक्ति स्वतंत्र महसूस करें,हर कोई इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में खुल कर सांस ले सके यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य हैं ।मौके पर इंस्टिट्यूट संचालक शिव शंकर गुप्ता ,विपुल जायसवाल वाल्मीकि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के समस्त परिवार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला कैन्डल मार्च
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका आंदोलन का शंखनाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं …