बगहा 2 के आरटीपीएस काउंटर पर फॉर्म जमा करने के लिए लोगों ने जमकर काटा बवाल
बगहा दो प्रखण्ड के आरटीपीएस कांउटर पर जाति,आय,आवासीय तथा राशन कार्ड का आवेदन देने आये आवेदकों और आवेदिकाओं ने शनिवार को आरटीपीएस काउंटर पर जोरदार हंगामा मचाया। सुबह से अपनी बारी का इंतजार कर रहे आवेदकों ने कतार तोड़कर और बगल से फॉर्म जमा करने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। एकाएक महिलाओं व अन्य लोगों के हंगामे को लेकर काउंटर के बाहर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। हंगामा व कतार अस्त व्यस्त होने से आरटीपीएस कांउटर पर घण्टों गर्मागर्मी रहा। मौके पर पुलिस मौजूद रही। लेकिन आवेदकों और आवेदिकाओं को शांत कराने एवं लाइन सुधारने में घण्टो लग गए।आरटीपीएस काउंटर के बाहर स्थिति को नियंत्रित करते हुए पुन: कतार पक्तिबद्ध किया गया।आवेदिकाओं ने कहा कि काउण्टर पर जाति,आय, अवासीय,राशन कार्ड, तथा वृद्धा पेंशन सहित अन्य प्रमाण पत्र के आवेदन लिए जाने से काफी लम्बी कतार लगा हुआ था और आवेदक घंटों से अपनी बारी की इंतजार कर रहे थे। तभी कुछ कतार तोड़ और बगल से काउंटर पर पहुंच गए इसी को लेकर हंगामा हुआ । पुलिस के प्रयास के बाद हंगामा को शांत कराया गया और पुन: कतार पंक्तिबद्ध कर कार्य शुरू किया गया।
Tags बगहा
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …