बगहा:-हरनाटांड़ वन क्षेत्र के कौशील क्षेत्र संख्या 18 में अतिक्रमण मुक्त कर वन विभाग के कर्मियों ने 25 एकड़ जमीन पर पौधारोपण किया
बगहा/हरनाटांड़:- व्याघ्र परियोजना के हरनाटांड़ वन क्षेत्र के कौशील क्षेत्र संख्या 18 में अतिक्रमण से मुक्त कराये गये 25 एकड़ जमीन पर शनिवार को सहायक वन संरक्षक के नेतृत्व में, लौकरिया थाना पुलिस की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया।जानकारी हो कि पिछले दिनों इस जमीन पर नक्सल समर्थक लोगों ने लाल झंडा गाड़कर अपनी जमीन होने का दावा किया था। झंडा गाडे जाने के बाद प्रशासन सकते में आ गयी थी,तब प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराते हुए अतिक्रमण की गई जंगल की जमीन पर हरियाली लगाने की कवायद शुरू कर दी है।
मौके पर आज वन प्रमंडल 2 के सहायक वन रक्षक रविंद्र कुमार सिन्हा, भारतीय वन सेवा प्रशिक्षु प्रधुम्न गौरव ,वन क्षेत्र पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।सहायक वनरक्षक आर के सिन्हा ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से पौधारोपण कर जमीन को मुक्त कराया जा रहा है। अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज की जा रही है।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं चित्रलेखा सहगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
Ibn news Team गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के …