Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
14 दूध की डेरिया,
6 इलेक्ट्रॉनिक की दुकांने,
18 पान की दुकाने,
16 सब्जी की दुकाने, 31 किराना की दुकाने,
8 मेडिकल की दुकान
बगहा एस डीएम ने की सील। इन सभी दुकानदारो ने 1 से 10 रुपये के सिक्के लेने से मना किया था।इन सभी दुकानदारो पर *भारतीय मुद्रा का बहिस्कार अधिनियम की धारा के अंतर्गत व उपभोक्ता कानून का उलंघन करने के मामले में मुक़दमा भी दर्ज किया गया है*।अगर आप के भी शहर या कसबे में ऐसा हो रहा हो तो कृपया वीडियो या ऑडियो बना कर अपने जिले के DM या संबंधित थाने में सूचना दें ।इस तरह से भारतीय मुद्रा का बहिस्कार करने वाले पर 7 साल से 12 साल की सजा या रुपये 20,000 का जुर्माना या फिर दोनों के साथ सजा दी जा सकती है।
Tags बगहा
Check Also
बगहा प,च,:-महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब को विनम्र श्रद्धांजलि दे किया गया माल्यार्पण
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉo भीमराव …